सड़क दुर्घटनाओं पर रोक हेतु मार्गों पर डिवाइडर बनाने की उठायी मांग
कोंच (जालौन) नगर में समाजसेवी रामकिशोर पुरोहित उर्फ ललिया ने एक शिकायती पत्र एस डीएम ज्योति सिंह को देते हुए मांग की है कि उरई रोड पर मार्कण्डवश्वर तिराहे से ग्राम पड़री तक व मार्कण्डेश्वर तिराहे से नदीगांव रोड पर पंचानन चौराहे तक डिवाइडर बनाये जाए क्योकि इन सड़कों पर आए दिन अत्यधिक एक्सीडेंट होते रहते हैं इन्ही सड़को पर अत्यधिक विवाहघर भी बने हुए है इनकी वजह से दोनों सड़को पर आवाजाही चौबीस घण्टे रहती हैं इसी के चलते बड़े वाहन छोटे वाहनों में टक्कर मार देते हैं जिसकी वजह से कई लोगो को अपने
परिजनों को खोना पड़ा और अब मटर की फली टूटने का समय आ गया हैं जिससे ट्रैक्टरों व बड़े वाहनों का आवागमन तेज हो जाएगा जिससे जनहानि होने से इंकार नही किया जा सकता।
What's Your Reaction?
