बस की यात्रा के दौरान नगदी तथा जेवरात से भरा बैग चोरी,मुकदमा हुआ दर्ज
कालपी जालौन यात्रा के दौरान नगदी तथा जेवरात से भरा छोटा बैग चोरी होने की घटना के प्रकरण में पीड़ित व्यक्ति के द्वारा कालपी कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
इस संबंध में वादी नरेंद्र कुमार वर्मा पुत्र महादेव प्रसाद निवासी मोहल्ला उदनपुरा कस्बा कालपी हाल मुकाम कली बिल रोड बड़ोदरा गुजरात ने कोतवाली कालपी में मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि प्रार्थी बड़ोदरा से अपनी पत्नी के साथ बैंड ट्रेन में यात्रा करके बांद्रा से झांसी दिनांक 6.12.2025 को पहुंचा था सुबह 7:30 बजे झांसी बस स्टेशन से रोडवेज बस से बैठकर कालपी के लिए आया था प्रार्थी के साथ एक छोटी अटैची व एक बड़ी अटैची व दो बैक थे पूर्वाहन 11:30 बजे दिन को कालपी में उतरा तो देख के प्रार्थी की बड़ी अटैची चैन के समीप ब्लेड से कटी हुई थी प्रार्थी ने अटैची खोलकर देखा कि प्रार्थी का छोटा बैक जो अटैची में रखा था गायब है उक्त बैग में प्रार्थी 20000 नगद दो अदत सोने की चूड़ी मंगलसूत्र सोने की अंगूठी पायल एटीएम कार्ड आधार कार्ड रखा हुआ था। जो चोरी हो गया। कोतवाली पुलिस ने शिकायत के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?
