नशे में होटल कर्मचारी ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत

Oct 30, 2025 - 16:58
 0  168
नशे में होटल कर्मचारी ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत

आशीर्वाद होटल में घटना से मचा हड़कंप पुलिस ने किया घटनास्थल सील

कोंच (जालौन) उरई रोड स्थित आशीर्वाद होटल में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब होटल में कार्यरत एक कर्मचारी ने नशे की हालत में खुद को गोली मार ली गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने होटल को सील कर जांच शुरू कर दी है

होटल मालिक देवेंद्र सिंह पुत्र गुरु दयाल सिंह निवासी कोंच ने बताया कि मृतक महेश कुमार पुत्र बाबूलाल (40) निवासी भांडेर, जिला दतिया (मध्य प्रदेश) 24 अक्टूबर से होटल में कार्यरत था गुरुवार को वह होटल में तैनात गार्ड संदीप कुमार के साथ कमरे में बैठकर शराब पी रहा था इसी दौरान नशे में उसने संदीप की 12 बोर रिपीटर बंदूक उठाई और खुद को गोली मार ली।

       घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फील्ड यूनिट को बुलाया साक्ष्य संकलन के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पुलिस ने होटल में मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की है और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है क्षेत्राधिकारी कोंच ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow