ग्रामीणों एवं छात्रों के लिए मुसीबत का रास्ता बना देवगांव फुलेला मार्ग
कोंच (जालौन) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए सड़कों का जाल बिछा रहे हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्र से पलायन को रोका जा सके और ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं का हक मिल सके लेकिन लोक निर्माण विभाग मुख्यमंत्री के बिजन पर बट्टा लगाने के लिए बैठा हुआ है क्योंकि ग्राम देवगांव से फुलेल जाने वाली सड़क इतनी खराब है कि उसे सड़क से ग्रामीण हुआ छात्र-छात्राएं जब गुजरती है तो आए दिन गिर कर चुटहिल हाल हो जाती जिससे छात्रों की विद्या अध्ययन में खलल तो पड़ती ही है और साथ में शारीरिक कष्ट भी झेलना पड़ता है और अगर रात-बिरात किसी प्रसूता को अस्पताल ले जाना पड़े तो उसे ले जाते समय सड़क का भाई मन में बना रहता है की कहीं कोई दुर्घटना घटित ना हो जाए जिसपर ग्रामीणों ने लोक निर्माण बिभाग के अधिकारियों से उक्त सड़क को जल्द से जल्द बनबाये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?
