असली घी के रुपये लेकर दे दिया नकली घी

Dec 13, 2025 - 17:35
 0  179
असली घी के रुपये लेकर दे दिया नकली घी

कोंच (जालौन) 12 सौ रुपये प्रति किलो की दर से दो किलो देशी घी के लिए पैसे घी बिक्रेता ले गया और बदले में नकली घी दे गया जब क्रेता ने उसे देखा तो उसने नकली होने पर बापिस करने की बात कही तो बिक्रेता लड़ाई झगड़े पर आमादा हो गया।

         मामला काशीराम कॉलोनी निवासिनी भगवती देवी पत्नी राजेंद्र अहिरवार का है जिन्होंने 18 नवंबर को कौशलपुर निवासी राजू अहिरवार को 24 सौ रुपये घर का शुद्ध देशी घी दो किलो के पैसे दिए जिस पर राजू दिनांक 21 नबम्बर को रात्रि 8 बजे गांधी नगर निवासी रवि अहिरवार के घर पर घी रख आया जिसे भगवती देवी अगली सुबह रवि के घर से ले आयी और जब उसने उसे देखा और अन्य लोगों को दिखाया तो वह नकली घी था जिस पर भगवती देवी ने राजू को फोन लगाया और कौशलपुर भी गयी लेकिन राजू ने घी वापिस न करते हुए लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो गया तब थक हारकर भगवती देवी ने दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण थाना दिवस में प्रभारी अधिकारी को उक्त के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देते हुए दो किलो घी के 24 सौ रुपये दिलाये जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow