बढ़ती ठंड और घने कोहरे से सड़कों पर थमी रफ्तार
कोंच (जालौन) नगर में दिन गुरुवार की सुबह मौसम ने अचानक करवट ले ली औऱ तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड में इजाफा हुआ और नगर सहित आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहा हालात ऐसे रहे कि सुबह करीब 7:30 बजे तक भी सड़कों पर आगे का दृश्य साफ दिखाई नहीं दे रहा था कोहरे की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ और लोगों की दिनचर्या सुस्त पड़
गयी वहीं नगर में रात से ही कोहरा जमा हुआ था जो सुबह तक और गहरा हो गया दृश्यता बेहद कम होने के कारण सड़कों पर चल रहे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा वाहन चालक हेडलाइट जलाकर बेहद धीमी गति से वाहन चलाते नजर आए कई स्थानों पर दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को रास्ता पहचानने में भी दिक्कत हुई जिससे यातायात प्रभावित रहा।
घने कोहरे और ठंड के चलते सुबह की सैर पर निकलने वाले लोगों की संख्या भी कम दिखाई दी वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों और दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को भी ठंड और कोहरे से जूझना पड़ा मौसम में अचानक आए इस बदलाव से बुजुर्गों और छोटे बच्चों को खास सतर्कता बरतने की जरूरत महसूस की जा रही
है मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है तथा सुबह-शाम कोहरा और घना होने की संभावना है विभाग ने वाहन चालकों को कोहरे में सावधानीपूर्वक वाहन चलाने एवं गति सीमित रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि ठंड और कोहरे को देखते हुए सतर्क रहें और आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाएं।
What's Your Reaction?
