समाजसेवी संस्था ने निर्धनों तथा विधार्थियों को बांटे कम्बल व स्वेटर

Dec 18, 2025 - 18:45
 0  31
समाजसेवी संस्था ने निर्धनों तथा विधार्थियों को बांटे कम्बल व स्वेटर

कालपी-जालौन गुरुवार को ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र कालपी के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में असहाय, निर्धन, गरीबों दिव्यंगों विधार्थियों को कम्बल तथा स्वेटर का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे विधायक प्रतिनिधि आशीष चतुर्वेदी ने कहा कि समाज के सभी लोगों की सेवा जिनको मदद की बहुत आवश्यकता है, ऐसे लोगों को खोज कर भोजन, वस्त्र, दवा इत्यादि जीवन के लिए उपयोगी वस्तुओं से सहयोग करना ही सही अर्थों में ईश्वर की सेवा होती है।

 समाजसेवी संस्था न्यू लोक कल्याण समिति कालपी के द्वारा आयोजित तथा कालपी विधायक प्रतिनिधि आशू चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में असहाय, निर्धन, गरीबों, तथा दिव्यागों, छात्र छात्राओं को कम्बल स्वेटर वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते पालिका परिषद के अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा ईश्वर के द्वारा प्रदान की गई सुख सुविधा से थोड़ा सा अंश समाज के उन लोगों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए समाज के प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को आंखें आना चाहिए । समाज सेवी संस्था न्यू लोक कल्याण समिति अध्यक्ष एमएसवी इण्टर कालेज के स्काउट प्रभारी अवकाश प्राप्त शिक्षक सुरेशचन्द्र वर्मा ने संस्था के उद्देश्यों एवं किते जा रहे समाजसेवा के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को बताया हमारी संस्था के द्वारा बाढ़ राहत, सहित आपदाओं, धार्मिक तथा सामाजिक कार्यों के माध्यम पीड़ित व्यक्तियों, परिवारों, छात्र छात्राओं को खाद्यान्न, वस्त्र, कापी किताबे, फीस इत्यादि का सहयोग प्रदान कर भारतीय संस्कृति एवं संस्कार के माध्यम से सामाजिक एकता पर जोर देकर गंगा जमुनी विरासत को संरक्षण दिया जाता है । कार्यक्रम के दौरान पधारे सभासद रियाजुल, कपिल शुक्ला, रामबाबू सलौनियां सभासद प्रतिनिधि धर्मेन्द्र पाल तथा पत्रकारों को सम्मानित किया गया । तथा मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र के सहायक विकास अधिकारी विवेक गुप्ता, रामसिंह, शास्वतम् शुक्ला, रामप्रसाद, श्रीमती माया देवी द्वारा स्वयंसेवी संस्था के कार्यक्रम को उत्कृष्ट बनाने दिये गये सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम का संचालन ठक्कर बापा इण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्रा द्वारा किया गया । उपस्थित अतिथियों तथा संस्था के पदाधिकारियों द्वारा सेवा समिति विद्यालय, श्री ठक्कर बापा इण्टर कालेज, नगरपालिका बालिका इण्टर कालेज के बच्चों को लगभग दो दर्जन स्वेटर तथा गरीब निर्धनों, असहाय दिव्यागों को कम्बल वितरित किए गए ।

न्यू लोक कल्याण समिति कार्यक्रम के मुख्य आतिथ्य के रूप में पधारे कालपी विधायक प्रतिनिधि आशू चतुर्वेदी ने अपने सम्बोधन में स्वयंसंस्था द्वारा समाज की सेवा में किते जा रहे प्रेरणादाई कार्यक्रमों के प्रति सन्तोष व्यक्त कर उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल आप्रेशन विजय के जिलाध्यक्ष रामप्रताप सिंह सैंगर, समाजसेवी नगर अध्यक्ष प्रदीप गांधी, विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष बब्बन सिंह, रविन्द्र सिंह यादव के अलावा संस्था के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ सपा नेता शिव बालक सिंह यादव, अवकाश प्राप्त पुलिस उपनिरीक्षक एवं सपा के वरिष्ठ नेता अमरसिंह चन्देल,महामंत्री आसिफ कुरैशी सहित सैकड़ों गणमान्य अतिथि एवं लाभार्थी उपस्थित थे ।

फोटो - कम्बल वितरण करते जनप्रतिनिधि

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow