स पा ने ग्राम दबखाई में पी डी ए चौपाल लगायी

कोंच (जालौन) समाजवादी पार्टी ने दिन बुधवार को ग्राम दबखाई में पी डी ए यूनिट को सक्रिय करने के लिए एक बैठक जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर की अगुआई में आहूत की जिसमें स पा के राजनैतिक मिशन को तेज करने के लिए पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक गठजोड़ को सक्रिय भूमिका निभाते हुए आगे आने वाले चुनाबों में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाये जाने का लक्ष्य तय कर दिया चौपाल में जिलाध्यक्ष ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो पिछड़ों दलित और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सच्ची लड़ाई लड़ रही है जबकि केंद्र और राज्य की सरकार समाज के वंचित वर्गों की उपेक्षा कर रही है हमारी सरकार ने इन सभी लोगों को समान अवसर और सम्मान देने का काम किया है वही नेताओं ने चौपाल के माध्यम से जनता से जोड़कर उनके मुद्दों को सुना और भरोसा दिलाया कि आगामी चुनाव में सपा की सरकार बनने पर समाज के हर वर्ग की आवाज को प्राथमिकता दी जाएगी अंत में चौपाल कार्यक्रम के आयोजक ने बोलते हुए कहा कि समाजवादी विचारधारा ही सामाजिक न्याय की सच्ची बाहक है चौपाल के माध्यम से सपा ने यह स्पष्ट संदेश देने की कोशिश की की पार्टी अब हर गांव हर तब के तक पहुंच कर अपने संगठन को मजबूत करने के मिशन में अभी से जुट गई है जिससे आने वाले प्रत्येक चुनाव में सपा अपनी भागीदारी मजबूती से दिखा सके और अपने प्रत्याशियों को जीत दिला सके इस जन चौपाल से पी ङी ए में उत्साह देखने को मिला इस दौरान रामानंद लम्बरदार जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा,विधानसभा अध्यक्ष परमात्मा शरण त्रिपाठी ममता कुशवाहा जमालुद्दीन उर्फ पप्पू सतीश परिहार कौशल प्रजापति राम जी गुर्जर सत्येंद्र सिंह गुर्जर जाहर सिंह कुशवाहा कार्तिक पटेल उम्मीद यादव अश्विनी कठेरिया रोहित शहर तमाम संगठन से उल्लेख कार्यकर्ता ग्रामीण जन मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






