नए नेतृत्व का आगाज, पुराने को मिला सम्मान,विद्यालय में हुआ विदाई एवं स्वागत समारोह

Nov 11, 2025 - 18:56
 0  58
नए नेतृत्व का आगाज, पुराने को मिला सम्मान,विद्यालय में हुआ विदाई एवं स्वागत समारोह

कोंच (जालौन) नगर में स्थित कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज में दिन मंगलवार को प्रधानाचार्य श्रीमती अखिलेश कुमारी के स्थानांतरण पर विद्यालय परिवार की ओर से भावभीनी विदाई समारोह आयोजित की गई कार्यक्रम में नगर पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे उन्होंने अखिलेश कुमारी के शिक्षण कार्यों और उनके नेतृत्व में विद्यालय के निरंतर प्रगति की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार ने पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न देकर उन्हें सम्मानित किया अपने संबोधन में प्रधानाचार्य अखिलेश कुमारी ने विद्यालय में बिताए वर्षों को याद करते हुए कहा कि यहां का हर शिक्षक और छात्र उनके दिल के करीब रहेगा उन्होंने सभी से मिलकर शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने का आह्वान किया।

इसी मौके पर विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका डॉ. प्रतिमा सिंह को नया कार्यभार सौंपा गया उन्हें जिम्मेदारी संभालने पर स्टाफ और छात्राओं ने बधाई दी कार्यक्रम में शिक्षिकाएं संगीता कुमारी राखी गुप्ता, उर्वशी, नीलू यादव, गुड़िया, अनामिका, सुमनलता, लक्ष्मी देवी सहित स्टाफ के सदस्य कमलेश नगाइच और कमलेश खरे उपस्थित रहे।

विद्यालय प्रबंधन ने नई प्रधानाचार्य से संस्थान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने की अपेक्षा जताई और पूर्व प्रधानाचार्य के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow