पंचनद धाम क्षेत्र के शिवालयों में श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को भक्तों का उमड़ा जनसैलाब,भक्ति गीतों के बीच समागम
वीरेंद्र सिंह सेंगर
पंचनद धाम औरैया:- प्रदेश के ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक धार्मिक पौराणिक स्थल पांच नदियों यमुना चंबल सिंध पहूज और कुंवारी के पवित्र संगम पर स्थित पंचनद धाम क्षेत्र में स्थित जनपद इटावा और औरैया की सीमा पर यमुना चंबल के संगम पर स्थित भगवान भोलेनाथ भारेश्वर महाराज और पंचनद स्थल सिंध पहूज और कुंवारी के पवित्र संगम पर स्थित भगवान भोलेनाथ कालेश्वर महादेव मंदिर पर आज श्रावण मास के चौथे सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली साथ ही मंदिर प्रांगण में क्षेत्रीय गायक कलाकारों द्वारा सुंदर भक्ति गीतों का श्रद्धालुओं ने भी आनंद लिया।
बताते चलें कि इस वर्ष दो श्रावण मास पड़ने के कारण शिवालयों में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है श्रद्धालुओं का प्रति सोमवार को अलग ही भाव देखने को मिला जो बराबर श्रद्धा भाव से मंदिरों में आ रहे हैं और अपनी अपनी मनोकामनाओं को पूरा करने की अर्जी लगा रहे हैं साथ ही कांवड़िए भी जलाभिषेक कर रहे हैं।
What's Your Reaction?