रुपये मांगने पर पत्थर से सिर फोड़कर किया लहू लुहान

Jul 31, 2023 - 17:49
 0  116
रुपये मांगने पर पत्थर से सिर फोड़कर किया लहू लुहान

कोंच(जालौन) कोतवाली के मुहल्ला आराजी लेन निबासी सल्लू कुरैशी पुत्र अल्लादीन ने कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 31 जुलाई 2023 समय करीब दोपहर 1 बजे दिन की है जब मै अपने घर का सामान लेकर जा रहा था तभी रास्ते मे हुसैन पुत्र नामालूम निबासी मुरैना जिला भिण्ड मध्य प्रदेश जो मीट का कारोबार करता है मैने उसे एक भैंस का बच्चा बेंचा था जिसके 15 हजार रुपए हुसैन से लेने थे तो मैने उससे पैसे मांगे तो वह माँ बहिन की भद्दी गालियां देने लगा और कहने कि दिमाक खराब है क्या जो अभी पैसे मांग रहा है मेरे पास जब हो जाएंगे तब दे दूंगा तो मैने कहा कि मुझे पैसों की सख्त जरूरत है मुझे पैसे दो बस इतनी सी बात पर हुसैन आग बबूला हो गया और पास में पड़े पत्थर को उठाकर मेरे सिर में मार दिया जिससे मेरा सिर फट गया और मै वहीं गिर गया मेरे सिर में गम्भीर चोट आई हुसैन गाली देते कहने लगा कि आइंदा पैसे मांगे तो जान से मार देंगें और वह भाग गया उक्त घटना को मुहल्ले के तमाम लोगों ने देखा व सुना सल्लू कुरैशी ने पुलिस से उक्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow