प्रचार वाहन जाएंगे गांव गांव, स्वच्छता के प्रति करेंगे जागरूक
कोंच(जालौन) राज्य पेयजल एवं मिशन स्वच्छ भारत मिशन फेस टू ओडीएफ योजना के अंतर्गत आज विकास खंड कोंच के परिसर मे एडीओ आईएसबी देवेंद्र निरंजन,व एडीओ AG हरीश निरंजन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहनों को रवाना किया
सोमवार को ब्लॉक प्रसार में कार्यदायी संस्था विंग्स वेलफेयर एंड इल्सटेशन ऑफ़ ग्रामीण निडी सोसायटी लखनऊ द्वारा कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में एडीओ आईएसबी देवेंद्र निरंजन ने कहा है कि केंद्र बार राज्य सरकार स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम को बढ़ावा और जागरूकता करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है अब प्रचार वाहन गांव गांव जाकर ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता बैठक,स्वच्छता मेले,आईसी मीट्रियल, वितरण का आयोजन करेंगी ताकि गांवों को साफ सुथरा रखा जा सके! गांवो में वैसे ही साफ सफाई की समस्या है देखते हुए ग्रामीणों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया जाएगा एडीओ AG हरिश निरंजन ने कहा है की प्रचार वाहनों के माध्यम से ग्रामीणों को सिख के साथ जानकारी भी दी जाएगी कार्यक्रम के बाद कार्यक्रम के बाद प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया किया गया इसी दौरान सचिन पवन तिवारी के अलावा कई लोग मौजूद रहे !
What's Your Reaction?