झूठे आरोप लगाए जाने को लेकर शिक्षिका ने उप जिलाधिकारी से की शिकायत

Jul 31, 2023 - 18:02
 0  185
झूठे आरोप लगाए जाने को लेकर शिक्षिका ने उप जिलाधिकारी से की शिकायत

अमित गुप्ता 

संवाददाता 

नदीगांव जालौन। मामला जनपद जालौन के स्थिति कमपोजिट उच्च प्राo विo क्योलारी विकास खंड नदीगांव का बताया जा रहा है जहां आज शिक्षामित्र श्रीमती रश्मि देवी ने जिला अधिकारी जालोर चांदनी सिंह को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि कुछ दिनों पहले क्योंलारी स्कूल में कक्षा 4 की छात्रा नव्या की (आई फ्लू)आंखें लाल होने के कारण उसे स्कूल से वापस घर जाने के लिए कहा गया था । लेकिन विद्यालय में ही कार्यरत श्रीमती रचना कुमारी ने इस बात को मनगढ़ित तरीके से गलत साबित करने के लिए इस प्रकरण को जातिवाद के रंग में रंगने का का काम किया गया है । तथा छुआ छूत जैसे घृणित अपराध का झूठा आरोप अभिभावक द्वारा मुझ पर लगवाने का काम किया गया है । शिक्षिका रश्मि देवी ने अपने स्कूल में कार्यरत रचना देवी(शिक्षा मित्र)पर झूठा आरोप लगाने की शिकायत करते हुए बताया कि श्रीमती रचना कुमारी ( शिक्षामित्र) 2 वर्षों से लगातार समुचित विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों तथा शिक्षामित्रों का मानसिक तथा सामाजिक शोषण करने मैं कोई कसर नहीं छोड़ रही है । विद्यालय के स्थानीय निवासिन होने का लाभ उठाकर अभिभावकों को झूठी शिकायत करने की प्रेरणा देना इनका स्वभाव बन गया है। उनका कहना है कि जबकि बाल्मीकि समाज के 15 बच्चे उनके विद्यालय में पहले में पहले से अध्ययनरत हैं जिनके साथ उनका स्वभाव पुत्रवत प्रेम जैसा है विद्यालय में उनका व्यवहार जातिवादी तथा छुआछूत से बहुत परे है । फिर भी उनके ऊपर झूठा आरोप मनगणित तरीके से गढ़ा गया है जिससे उनके हृदय को बड़ा आघात पहुंचाएं है। श्रीमती रश्मि देवी शिक्षामित्र ने जिलाधिकारी चांदनी सिंह से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि इस प्रकरण की समुचित जांच कराई जाय जिससे उसकी सत्यता साबित हो सके । तथा श्रीमती रचना कुमारी ने अपना स्थानांतरण रेडर प्राथमिक विद्यालय में कराने की बात भी कही जिससे वे स्वस्थ मस्तिक के साथ निर्भय होकर शैक्षणिक कार्य करने में सामर्थ हो सके ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow