सभासद ने बदलवाई टूटी हुई जालियां एवं बनवाई नई नालियां

Aug 1, 2023 - 16:50
 0  173
सभासद ने बदलवाई टूटी हुई जालियां एवं बनवाई नई नालियां

कोंच(जालौन) नगर पालिका परिषद के बार्ड नम्बर 17 सुभाष नगर के सभाषद वेद प्रकाश दुवेदी उर्फ बिक्की ने अपने बार्ड में विकास कराना शुरू कर दिया है उन्होंने बार्ड में नालियों की टूटी हुई जालियों को तत्काल बदलबाते हुए बार्ड के निवासियों को हो रही परेशानियों से निजात दिलाई क्योंकि इनसे बाहन गुजरते समय बाहन नाली में गिरता था जिससे कीचड़ उछलकर अगल बगल से आ रहे लोगों पर गिरता था वहीं सभाषद ने बार्ड की लाइट व्यबस्था को भी पालिका कर्मियों के सहयोग से चुस्त दुरुस्त कराया और जहां जहां लाइटें नहीं थी उन पर लाइटें लगवाने का कार्य किया उन्होंने चुनाव के दौरान ही प्राथमिकता पर कहा था कि बार्ड का विकास मुख्य है जिस पर अमल करते हुए बार्ड के विकास की शुरुआत सभाषद ने कर दी है इस दौरान तमाम वार्डवासी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow