युवती को शादी का झांसा देकर सात महिने तक बनाता शारीरिक सम्बंध

Dec 13, 2024 - 07:51
 0  297
युवती को शादी का झांसा देकर सात महिने तक बनाता शारीरिक सम्बंध

कोंच (जालौन)- नगर के एक मोहल्ले में शादी का झांसा देकर युवती से सात महिने तक शारीरिक सम्बंध बनाता रहा बाद में उसने शादी करने से मना कर दिया युवती की शिकायत जब पुलिस ने नही सुनी तब अदालत ने युवती की फरियाद सुनते हुए पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए जिसके बाद गुरुवार को आरोपित और उसके एक साथी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

नगर के मोहल्ला मालवीय नगर निबासी आरोपित फिरोज की जान पहचान एक युवती से हुई आरोपित ने उससे शादी करने की बात कहकर उससे नजदीकियां बढ़ाई फिर उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाये युवती ने जब जब शादी करने की बात कही तो वह टालता रहा इसी तरह सात महीने बीत गए युवती को मिलवाने में आरोपित के एक साथी आरोपित छोटू भी उसकी मदद करता रहा आरोपित जे जब शादी से मना कर दिया तब युवती कोतवाली पहुँची लेकिन पुलिस ने उसकी कोई मदद नही की बाद में अदालत में जाकर उसने अपनी फरियाद लगाई जिसके बाद अदालत ने पुलिस को उक्त आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना के निर्देश दिए कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर लल्लू राम रावत ने बताया कि अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है जांच शुरु कर दी गयी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow