सहकारी समिति सेंगनपुर में निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए विवेक उर्फ गुड्डू यादव

Aug 1, 2023 - 17:01
 0  30
सहकारी समिति सेंगनपुर में निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए विवेक उर्फ गुड्डू यादव

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

सेंगनपुर औरैया। भीखेपुर - जुहीखा मार्ग पर स्थित सहकारी समिति सेंगनपुर - अकबरपुर में आज अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ, जिसमें विवेक उर्फ गुड्डू यादव को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया,वहीं अपनी विजयश्री पर नव निर्वाचित अध्यक्ष गुडडू यादव ने कहा कि वह हमेशा किसानों के हित में काम करेंगे।

बताते चलें कि मंगलवार को अजीतमल तहसील क्षेत्र में स्थित सहकारी समिति सेंगनपुर पर अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए विवेक उर्फ गुड्डू यादव के स्वागत में प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष व असेवटा ग्राम प्रधान प्रदीप उर्फ गुड्डू यादव ने पहुंचकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष को जीत की बधाई दी, साथ ही साथ उनके समर्थकों ने भी सहकारी समिति सेंगनपुर पर पहुंचकर शुभकामनाएं दीं, अपनी विजय पर विवेक उर्फ गुड्डू यादव ने कहा कि वह किसानों के हित के लिए हमेशा कार्य करेंगे। किसानों के सम्मान में वह हमेशा मैदान में रहेंगे। खेत खलियान में रहेंगे। किसानों की हर समस्या को पूरा करने का आश्वासन दिया । निर्विरोध चुनते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

 इस दौरान निर्वाचन अधिकारी सत्यम सिंह परमार सहायक निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार, सचिव संदीप कुमार, जिला पंचायत सदस्य उदयवीर यादव, पिन्टू यादव असेवटा वाले, शीलू , रामबाबू मास्टर, श्रीमती सत्यभामा, मोहर सिंह, राम धकेली, बीना, विवेक कुमार, हिमांशु, रामदेवी, जर्मन सिंह, महावीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow