देवकली मंदिर प्रांगण में योग शिविर, समिति व पीएसी जवानों ने योगाभ्यास किया 11 अद्भुत पौधों का पौधारोपण किया गया

Aug 13, 2023 - 17:32
 0  93
देवकली मंदिर प्रांगण में योग शिविर, समिति व पीएसी जवानों ने योगाभ्यास किया 11 अद्भुत पौधों का पौधारोपण किया गया

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

औरैया । जनपद में एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा प्रातः 7 बजे देवकली धाम प्रांगण, औरैया में योग शिविर व जीवनधारा पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया जिसमें पीएसी सशस्त्र सुरक्षा बल 28 वीं वहिनी के प्रभारी गुलाब सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा बल के जवानों ने योग शिविर में सहभागिता की, योग प्रशिक्षक डॉ. मिथुन मिश्रा द्वारा प्रार्थना मंत्र के साथ विभिन्न शारीरिक आसनों द्वारा योगाभ्यास कराया गया उसके उपरांत उन्होंने बताया कि लोगों को स्वस्थ व प्रसन्नचित्त रहने के लिए योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। पीएसी 28 वीं बटालियन सर्वोत्तम बल के प्रभारी कंपनी कमांडर गुलाब सिंह ने बताया कि अनियमित दिनचर्या व असंतुलित खानपान से लोग तमाम असाध्य बीमारियों से जकड़ते जा रहे हैं, नित्य प्रति योग करने से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है जिससे शरीर स्वस्थ व मन प्रसन्न रहता है, उन्होंने कहा कि समिति द्वारा 5100 पौधों के जीवनधारा पौधारोपण अभियान की पहल काफी प्रशंसनीय हैं। देवकली मंदिर प्रांगण में कल्पवृक्ष, सिंदूर, बेलपत्र, शमी, अशोक, बरगद, पीपल, पकड़िया व चितवन आदि के पौधों का पौधारोपण किया गया, पौधारोपण अभियान के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि 5100 पौधों का लक्ष्य लेकर ग्रामीण व शहरी सार्वजनिक क्षेत्रों में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, स्कूल, कॉलेजों, महाविद्यालयों सार्वजनिक पार्कों व मार्गो आदि स्थानों पर पौधारोपण के साथ लोगों की मांग पर समिति द्वारा उनकी मनपसंद के पौधों का वितरण निरंतर किया जा रहा है, अभी तक 4722 दोनों का पौधारोपण किया जा चुका है, लक्ष्य पूरा होने तक पौधारोपण अभियान जारी रहेगा। योग शिविर व पौधारोपण अभियान में प्रमुख रूप से कार्यक्रम संयोजक व पर्यावरण प्रहरी मनीष पुरवार (हीरु), योग प्रशिक्षक डॉ. मिथुन मिश्रा, शेखर गुप्ता, मोहित अग्रवाल (लकी), पत्रकार हिमांशु दुबे, तेज बहादुर वर्मा, संजय अग्रवाल, योगेश गुप्ता, कंपनी हवालदार मेजर सत्यवीर सिंह, वरिष्ठ लिपिक हवलदार सिंह, मैस प्रभारी मो.आलम, आरक्षी प्रशांत कुमार, जितेंद्र कुमार, अभिमन्यु सिंह, अनिल कुमार, रणधीर सिंह, अंकित कुमार, टिंकू, पवन कुमार, वीनेश यादव, प्रवीण कुमार, शैलेंद्र कुमार, विनय, हरेंद्र सिंह, राहुल कुमार, सच्चिदानंद, मोहन शुक्ला, राजीव कुमार, हरिमोहन सिंह आदि जवान मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow