मीडिया अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डीजीपी से भेंट कर पुलिस कर्मियों को राहत दिलाने के लिये की अपील
लखनऊ, उ.प्र.जैसा कि निरंतर देखा जा रहा हैकि समाज सेवा भाव के लिये चर्चा का पर्याय बने सतेन्द्र सेंगर राष्ट्रीय अध्यक्ष मीडिया अधिकार मंच भारत के पुलिस कर्मियों को बड़ी राहत दिलाने का प्रयास कर रहे है जिन्होंने ड्यूटी के दौरान पुलिस व होमगार्ड कर्मियों को होने वाली भयावह समस्याओं के बारी में जिक्र करते हुये उन्हें राहत दिलाने के लिये आम जनता से अपील कर चुके हैकि सुरक्षा की जिम्मेदारी सिर्फ पुलिस प्रशासन की नहीं है बल्कि हम सबको पुलिस का सहयोग करने में सहभागिता निभानी चाहिये, इस कृम में सर्व प्रथम योगेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष महाबीर सेना ने सतेन्द्र सेंगर के बिचारों की सराहना करते हुये पुलिस एवं होमगार्ड कर्मियों की समस्याओं का निदान करने हेतु योगेंद्र प्रताप सिंह एवं सतेन्द्र सेंगर ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री बिजय कुमार जी मुलाक़ात करते हुये उन्हें लिखित पत्र देते हुये प्रदेश भर के बिभिन्न जिलों में पुलिस जवानों/होमगार्ड कर्मियों को ड्यूटी के दौरान अधिकांश सड़कों पर खुले आसमान में रहकर मौसम के असहनीय प्रकोप को सहकर अपनी ड्यूटी करते देखा जाता है, जिन्हें मौसम के प्रकोप से बचाव किये जाने हेतु उत्तर प्रदेश के प्रत्येक पुलिस चेक पोस्ट पर छायादार आवश्यक अस्थाई पुलिस बूथ बनाये जाने तथा जिला औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र ग्राम मलगंवा एवं ग्राम गौहानी जोकि मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर है जहाँ पर दोनों गावों में अलग अलग पुलिस चौकी स्थापित है, परन्तु उक्त पुलिस चौकियों पर पुलिस के जवानों को रहने रुकने की कोई उचित/सुरक्षित जगह नहीं है, जिसके कारण इन पुलिस चौकियों पर पुलिस कर्मी नहीं रह पाते है, तथा अजीतमल क्षेत्र के ग्राम फूलपुर एवं भूरेपुर कला मार्ग पर नहर पुल के समीप शिद्द श्री खेरे बाले बाबा मन्दिर पर एक नवीन पुलिस चौकी बनाये जाने एवं अजीतमल कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी मुरादगंज जिसका कमरा बरामदा बेहद जर्जर एवं गिर चुका है, जहाँ ड्यूटी के दौरान कभी भी पुलिस कर्मियों के साथ जान जोखिम भरा हादसा होनें की संभावना है, वहीं दूसरी ओर योगेन्द्र प्रताप सिंह ने भी बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भाईपुर पुलिस चौकी एवं पुलिस सुरक्षा अस्थाई पुलिस बूथ बनवाने की बात कही है, सतेन्द्र सेंगर व योगेन्द्र प्रताप द्वारा पुलिस की समस्याओं को सुनकर पुलिस महानिदेश श्री विजय कुमार जी ने दोनों लोगों की भावनाओं की सराहना करते हुये कहा है, आपके लोगों के द्वारा किये जा रहे प्रयास जल्द ही सफल होनें की सुभकामनाये की है,
What's Your Reaction?