जॉब कार्ड धारकों से बैंक कर्मी मांग रहा सुविधा शुल्क, मजदूरों ने जिलाधिकारी को पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
अमित गुप्ता
संवाददाता
कदौरा/ जालौन विकासखंड कदौरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कान्हा खेड़ा के मजदूर गीता देवी, परमेश्वरी दयाल, सुनील कुमार, मुन्नी देवी, आदि ने डीएम चांदनी सिंह को पत्र लिखकरजिले की एक बैंक के कर्मचारी पर आरोप लगाया है कि वह सब मजदूर पिछले 1 सप्ताह से बैंक के चक्कर लगा रहे हैं और हमारा मजदूरी का पैसा नहीं निकल पा रहा है बैंक के कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए मजदूरों ने बताया कि उक्त बैंक कर्मी केवाईसी के नाम पर सुविधा शुल्क मांग रहा है और हमारे आधार कार्ड पर हमारी केवाईसी नहीं कर रहा है विरोध करने पर अभ्रदताकरता है जिस कारण वह मजदूरों का पैसा नहीं निकल पा रहा है इसकी वजह से हम मजदूर लगातार पिछले 1 सप्ताह से बैंक के चक्कर काट रहे हैंसभी मजदूरों के कई बार कागज जमा करने के बावजूद भी अभी तक उक्त बैंक कर्मी ने केवाईसी नहीं की है मजदूरों ने डीएम को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है इस संबंध में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि आए दिन बैंक कर्मियों द्वारा श्रमिकों के साथ किए जा रहे गलत बर्ताव की शिकायतें आ रही हैं उच्च अधिकारियों को पत्र भेज रहे हैं
What's Your Reaction?