भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष के गेस्ट हाउस के बाहर बनी दुकानों पर चला बुलडोजर
संवाददाता
अमित गुप्ता
कदौरा/ जालौन शुक्रवार को प्रशासन ने तहसीलदार की अगुवाई में नगर के मौहल्ला ईदगाह में खलिहान की जमीन पर कब्जा किए पूर्व सभासद के मकान पर बुलडोजर चलाते हुए जमीदोज कर दिया इसके बाद भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष व निकाय चुनाव के चुनाव संयोजक के गेस्ट हाउस के बाहर बनी दुकानों पर भी बुलडोजर चलाया बुलडोजर चलने की सूचना पर भाजपा नेता अपने पुत्र के साथ मौके पर पहुंचे और बुलडोजर के आगे पहुंच कर हंगामा करने लगे जिस पर तहसीलदार उसे अपनी गाड़ी में बैठा कर थाने ले गए ।
गौरतलब है की प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए है जिस पर मुहलाल ईदगाह में निकाय चुनाव के पहले नगर पंचायत द्वारा आधा सैकड़ा अवैध कब्जा धारकों को नोटिस दे कर जमीन खाली करने का निर्देश दिया था जिस पर अपना आशियाना छिनने के डर से कई लोगो ने कोर्ट में याचिका दायर कर दी थी लेकिन गुरुवार को नगर पंचायत ने 21 लोगो को चिन्हित करते हुए मकान खाली करने की मुनादी करा दी थी शुक्रवार को तहसीलदार शेर बहादुर सिंह नायब तहसीलदार हरदीप सिंह की अगुवाई में लेखपाल व नगर पंचायत कर्मी बुलडोजर ले कर ईदगाह पहुंच गए और पूर्व सभासद फारूक खान का घर को नेस्ताबून कर दिया तभी मुहल्ले की महिलाओं ने अधिकारियों को रोते हुए बताया की उनके पास पट्टा किए हुए कागज है तो उन्होंने आगे मकान न गिराते हुए कागज नगर पंचायत कार्यालय भेजने को कहा इसके बाद प्रशासन की टीम भाजपा नेता किशन चंद्र सिंधी के गेस्ट हाउस पहुंची और बाहर बाहर बनी दुकानों पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया दुकान गिराने की सूचना पर पहुंचे भाजपा नेता ने अधिकारियों से कुछ दिन का समय मांगा जिस पर उसने देने से मना कर दिया तो नेता व उसका पुत्र बुलडोजर के सामने आ गए और ईट उठा कर सर में मरते हुए हंगामा करने लगे जिस पर अधिकारियों ने किसी तरह भाजपा नेता को फुसला कर अपने साथ ले गए
What's Your Reaction?