प्रकृति के श्रंगार हेतु महिला शाखा तुलसी "सखी ग्रुप" ने हाथ बढ़ाएं,मोहल्ला बघाकटरा व सार्वजनिक स्थानों पर छाया व विभिन्न प्रकार के पुष्पों वाले 11 पौधों का पौधारोपण किया गया
वीरेंद्र सिंह सेंगर
औरैया । जनपद की एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया की महिला शाखा तुलसी "सखी ग्रुप" ने जीवनधारा पौधारोपण अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 5 अगस्त 2023 दिन शनिवार को शाम 4 बजे मोहल्ला बघाकटरा व उसके समीप सार्वजनिक स्थानों पर हरसिंगार, बेलपत्र, गुड़हल, चांदनी, समी, कड़हल, मधु कामिनी, कदम, चितवन आदि पौधों का पौधारोपण किया गया। पौधों की देखभाल व सुरक्षा की जिम्मेदारी मोहल्लेवासियों को सौंपी गई। पौधारोपण के उपरांत शाखा की अध्यक्ष मधु शर्मा ने बताया कि सम व विषम परिस्थितियों में पेड़ पौधे हम लोगों को सदैव खुश व प्रसन्नचित्त रहने की शिक्षा प्रदान करते हैं। पेड़ पौधे ही हमारे जीवन की खुशहाली का अभिन्न अंग हैं। शाखा की संरक्षक लक्ष्मी विश्नोई ने बताया पेड़ पौधों से स्वस्थ व निरोग जीवन जीने के लिए प्राण वायु, फल, फूल, मावा, लकड़ी, दुर्लभ औषधियां आदि प्राप्त होती है। सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत प्राकृतिक संतुलन हेतु प्रकृति के श्रंगार में अपना योगदान देकर अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। जीवनधारा पौधारोपण अभियान का लक्ष्य पूरा होने तक महिला शाखा द्वारा पौधारोपण जारी रहेगा। आयोजन में प्रमुख रूप से "सखी ग्रुप" की अध्यक्ष मधु शर्मा, प्रभारी बबिता गुप्ता, संरक्षक लक्ष्मी विश्नोई, कोषाध्यक्ष ममता विश्नोई, नीलम अग्रवाल, सुनीता चौबे, बबिता पुरवार, प्रभा गहोई, गुड्डन गुप्ता आदि सदस्य मौजूद रहीं।
What's Your Reaction?