जनपद का प्रशासन बेखबर एक सप्ताह से तपती धूप में बीच सड़क पर पड़ा बीमार सांड़ नहीं ली जिम्मेदारों ने सुध

Aug 30, 2023 - 18:33
 0  17
जनपद का प्रशासन बेखबर एक सप्ताह से तपती धूप में बीच सड़क पर पड़ा बीमार सांड़ नहीं ली जिम्मेदारों ने सुध

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

फफूंद औरैया। जनपद के विकास खंड भाग्यनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सराय बिहारीदास (फफूंद) में आठ दिनों से तपती धूप में बीमार पड़े सांड की आज तक किसी भी जिम्मेदार ने सुध नहीं ली है।

बताते चलें जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया यह आबारा सांड़ ने खेतों में भरा हुआ जहरीला पानी पी लिया है। वहीं किसान लोग अपने खेतों में खड़ी फसल पर कीटनाशक दवा का छिड़काव करते हैं।जिसकी वजह से आवारा पशु घास व जहरीला पानी पीने से बीमार हो जाते हैं।जब मुहल्ले वासियों से बीमार सांड़ की खबर ग्राम प्रधान को दी मौके पर पहुंचे प्रधान को ग्रामीणों ने बताया इसको गौशाला में भेज दो लेकिन प्रधान ने आज आठ दिनों बाद भी सुध नहीं ली। वहीं ग्राम वासियों में आक्रोश व्याप्त है। तथा उस बीमार सांड़ की देखभाल मुहल्ले के लोग चारा व पानी देकर व उसके ऊपर छाया की भी व्यवस्था की है। वहीं जब पत्रकारो की टीम ने पशु डाक्टर से सांडों की बीमारी के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि उसका उपचार चल रहा है। लेकिन उस आबारा सांड़ को अगर गौशाला भिजवा दिया जाए तो उसको बहुत सहुलियत मिलेगी। जिससे वह तपती धूप से भी बचा रहेगा।इस दौरान सांड की सेवा करने बाले लोग मौजूद रहे। अखिलेश यादव, विश्राम सिंह, बलराम सिंह, कृष्ण मुरारी, जगदीश सिंह, मनोज,महाराज सिंह, बबलू, रबी, कल्लू, गंगाराम बाथम, पूर्व प्रधान कौशल उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow