स्कूली बैंन नहर में पलटी, घटना होते होते बची
व्यूरो केके श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा में अंकुरण शिक्षा विद्यापीठ की मारुति वैन कुछ बच्चे लेकर एट से अकोढ़ी बैरागढ़ वापसी में जा रही थी चालक रविंद्र कुमार निवासी रेलवे स्टेशन थाना एट द्वारा लापरवाही के कारण हमीरपुर माइनर जोकि एट अकोढ़ी मार्ग के किनारे पर होने की वजह से बेन नहर में चली गई आनन फानन राहगीर और खेतों में किसानों दौड़ कर आए बारिश होने के कारण अकोढ़ी से बैन में विद्यालय के लिए दो ही बच्चे आए थे घर लौटकर जा रहे थे। लोगों ने लक्ष्य पुत्र अतुल कुमार उम्र 7 वर्ष तनु पुत्री अजय कुमार उम्र 6 वर्ष दोनों बच्चों को और ड्राइवर को बाहर निकाला घरवालों को सूचना दी गई मौके पर घर के लोग आ गए एवं पुलिस को सूचना देने पर थाना प्रभारी कृष्णपाल सरोज हमराही फोर्स के साथ पहुंचे बच्चों को माता-पिता को सौंपा और चालक को थाने ले गए विद्यालय में सूचना देने पर 2 घंटे बाद कुछ शिक्षक मौके पर पहुंचे।
What's Your Reaction?