परमिशन लेकर ही करें ध्वनि उपकरणों का प्रयोग - वरिष्ठ उप निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी
ब्यूरो चीफ के 0 के श्रीवास्तव जालौन
एट( जालौन ) आज मंगल वार 24 सितंबर 2024 को थाना एट में आगामी श्री दुर्गा पूजा, श्री रामनवमी व दशहरा के दृष्टिगत थाना प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजित किया गया थाना अध्यक्ष ने श्री नवदुर्गा जागरण एवं रामनवमी की समितियों के आयोजकों से संवाद करते हुए कहा कि सरकार के निर्देशों का पालन करें अपवाहों से दूर रहें और सभी लोग श्री दुर्गा पूजा रामनवमी एवं आगामी त्यौहार दशहरा शांति सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए। श्री दुर्गा पूजा एवं रामनवमी व आगामी त्यौहार दशहरा में कोई ऐसा कार्य न करें जिससे अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पडे । आगे उन्होंने कहा कि शायद बरसात भी हो सकती है, बरसात और सुरक्षा की दृष्टिगत श्री दुर्गा पंडाल विद्युत तारों के नीचे कतई न लगाए। और अस्थाई सी सी टीवी कैमरे जरूर लगवाएं अतः सरकार के निर्देशानुसार ही परमिशन लेकर ध्वनि उपकरणों का प्रयोग करें। और थाना प्रभारी ने आगे आयोजकों से उनकी समस्याओं को बारीकी से सुना जिसने ज्यादातर आयोजको ने मोहल्ले में साफ-सफाई के लिए कहा जिस पर थाना अध्यक्ष ने तुरंत नगर पंचायत एट से आए नगर सफाई नायक दिलीप पटेल से साफ-सफाई व्यवस्था का भरोसा दिया थानाध्यक्ष ने श्री नवरात्रि पर रखने वाली मूर्तियों एवं मंदिरो की सजावट व आरती के समय का एवं भंडारे के स्थानों की सम्पूर्ण जानकारी आयोजक समितियों से ली और श्री दुर्गा मूर्ति विसर्जन को निकलने वाले जुलूस की जानकारी ली। डीजे संचालकों को भी सख्त लहजे में चेतावनी दी गई कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही डी जे बजाए जाएं। श्री दुर्गा विसर्जन के मार्ग एवं दूरी को जानकर विसर्जन के स्थान को आयोजकों से पूछ कर चिन्हित किया गया नगर पंचायत एट जखोली इगुई खुर्द, इगुई कला, खारुसा धगुआ इत्यादि थाना क्षेत्र में पढ़ने वाले ग्रामो की विभिन्न गहनता से जानकारियां ली तथा शांतिपूर्वक पूजा अर्चना करने की अपील की उन्होंने कहा कि नया कुछ नहीं होगा बैठक के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमारसिंह ने कहा आप लोग मूर्ति सुरक्षा समिति जरूर बनाएं सुरक्षा समिति में कम से कम 10 सदस्य चिन्हित करे मूर्ति विसर्जन पर डीजे की संख्या 01 रहेगी एवं श्रद्धालुओं की संख्या पर गहनता से विचार विमर्श किया गया उन्होंने कहा धार्मिक कार्य में कोई धर्म के विरुद्ध कार्य नहीं होगा जैसे कोई मादक पदार्थ का सेवन नहीं करेगा डीजे पर धर्म के कार्य में धार्मिक गीत ही बजाए जाएं गीतों को चयनित क़र बजाये जिससे आपत्तिजनक चीज उद्घोषित ना हो सभी से शांति पूर्वक कार्य करने की अपील की बैठक के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक ने अपने अधीनस्थ ब समितियों से महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के बारे में कहा कि हम सभी लोगों की जिम्मेवारी बनती है की मंदिर और मंदिर से घर वह लोग सुरक्षित पहुंचे अगर कहीं किसी को कोई अराजक तत्व या अराजकता फैलता दिखाई दे या कोई संदिग्ध हो तो आप लोग तुरंत थाना पुलिस या हमें सूचित करें इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी उप निरीक्षक चेतराम बुंदेला चौकी प्रभारी पिरोना उप निरीक्षक यू, टी देवेंद्र भदोरिया उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार व उप निरीक्षक सुरेश चंद्र उप निरीक्षक यू, टी प्रवीण कुमार उप निरीक्षक ज्ञानेश्वर विश्वकर्मा उप निरीक्षक महेश चंद्र हे कॉ अमित कुमार हे कॉ बृजेश कुमार कॉ हरवीर सिंह कॉ चालक शिव विजय महिला आरक्षी वंदना,संगीता,आरती आदि पुलिस परिवार एवं क्षेत्रीय ग्राम प्रधान व संभ्रांत एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे
What's Your Reaction?