धूमधाम एवं शानो शौकत से शांतिपूर्वक निकला बारारबी - अब्बल का जुलूस
जिला संबाद दाता के 0 के श्रीवास्तव जालौन
एट (जालौन) जनपद जालौन के थाना एट अंतर्गत कस्बा एवं क्षेत्र में धूमधाम व शांति पूर्वक बारा -रवि -अव्वल का जुलूस थाना प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह के नेतृत्व एवं मौजूदगी मैं शांतिपूर्वक जुलूस ए मोहम्मदी कमेटी द्वारा धूमधाम से निकल गया बताते चलें इस्लाम के आखिरी नबी हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैह बस्लल्म की विलादत आमद का यह मुबारक महीना है जिसमें उनके उम्मती उन्हें मनाने वाले हर जगह बड़े ही धूमधाम से हर साल इस मुबारक त्यौहार को मानते हैं इस साल भी थाना एट अंतर्गत थाना एट क्षेत्र ब कस्बे में परंपरागत तरीके से 16 सितंबर दिन सोमवार को वारहवीं शरीफ के मौके पर जुलूस ए चिरागा निकल गया उन्होंने बताया कि यह जुलूस ऐ चिरागा हम लोग बहुत बरसों से निकलते आ रहे हैं और यह वक्त हमारे आका नबी ऐ करीम की आमद का है उन्होंने कहा जब आप इस दुनिया में तस्वीर लाये तो वह मुकद्दस वक्त यही था इसी क्रम में इस वर्ष भी ग्राम इगुई कला, ग्राम इगुई खुर्द, व खारुसा व कस्बा एट आदि ग्रामों में परंपरागत तरीके एवं शांतिपूर्वक जुलूस ए चिरंगा निकल गया इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह बरिष्ठ उप निरीक्षक सिंगदार सिंह उप निरीक्षक उप निरक्षक चेतराम बुदेला रामचंद्र उप निरीक्षक सुरेश चंद्र उप निरीक्षक प्रवीण कुमार उप निरीक्षक देवेंद्र भदौरिया उप निरीक्षक सुरेन्द्र विश्कर्मा कस्वां इंचार्ज नरेंद्र सिंह उप निरिक्षक भूपेंद्र कुमार कॉ विकास कुमार पटेल कॉ कांस्टेबल हे कॉ बृजेश कुमार हे बड़ेलाल सिंह महिला आरक्षी बंदना,आरती,सोनम सहित पुलिस परिवार मौजूद रहे
What's Your Reaction?