सेंगर क्षत्रिय परिवार की मैत्रिक बैठक हुई सम्पन्न, आपसी एकजुटता होते देख लोगों में भारी उत्साह

Aug 7, 2023 - 14:54
 0  51
सेंगर क्षत्रिय परिवार की मैत्रिक बैठक हुई सम्पन्न, आपसी एकजुटता होते देख लोगों में भारी उत्साह

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

अजीतमल औरैया। जनपद के अजीतमल अभिनंदन मैरिज होम में सेंगर क्षत्रिय समाज की मैत्रिक बैठक बुलाई, जिसमें जिले भर से भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया है, बैठक में मुख्य रूप से बृजभूषण सिंह ने सेंगर वंशजों से जुड़े वंशावली एवं ऐतिहासिक जानकारी दी, वहीं पर विश्वनाथ सिंह सेंगर ने अपने समाज के युवा पीढ़ी के भविष्य की भारी चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि समाज को एकजुटता के साथ जागरूकता होना अति आवश्यक है, जिन्हें शिक्षा, रोजगार एवं राजनैतिक प्रतिनिधित्व करने की प्रेणा दी, सेंगर क्षत्रिय परिवार से जुड़े तीन ग्राम प्रधान जिनमें अनुज सेंगर उर्फ तपू ग्राम बड़ेरा, शैलेन्द्र सेंगर उर्फ शेरू के अलावा राजघराने से जुड़े शिवेन्द्र सिंह उर्फ गुड्डू सेंगर ग्राम प्रधान लिधोरा ने बैठक में उपस्थिति दर्ज कराई इसी के साथ सतेन्द्र सेंगर "राष्ट्रीय अध्यक्ष" मीडिया अधिकार मंच भारत, के अलावा दो दर्जन से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है, बैठक में सेंगर क्षत्रिय परिवार के किसी भी व्यक्ति को शराब, मांस, आदि का सेवन करने पर प्रतिबंध लगाते हुये युवा पीढ़ी को जागरूक कर एक दूसरे का सहयोग एवं मद्त करने की अपील की है, वहीं पर हरनाम सिंह सेंगर ने बैठक में उपस्थिति लोगों से कहा कि सेंगर क्षत्रिय परिवार सभी रियासतों को एकजुट कर एक भव्य महा सम्मेलन किये जाने की अपील की है, जिसके लिये तैयारियां शुरू कर दी गई है, बैठक में सेंगर परिवार के गिने चुनें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि की अनुपस्थित पर भी लोगों ने प्रश्न चिन्ह लगाते हुये दबे स्वर में उनकी निंदा करते हुये कहा है जो व्यक्ति सेंगर क्षत्रिय परिवार के वोट बैंक की बदौलत क्षेत्र में जनप्रतिनिधि निर्वाचित हुये है और आज वह परिवारिक बैठक में व्यक्तिगत बुलावे का इंतजार करते है ऐसे चिन्हित जनप्रतिनिधियों आगामी चुनाव में करारा जवाब देने के लिये रणनीति बनाई गई है, सेंगर क्षत्रिय परिवार की एकजुटता देख लोगों में भारी उत्साह देखने मिला है, जिसके लिये उपेन्द्र सेंगर जोकि मुंबई से चलकर बैठक में भाग लिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow