छात्र छात्राओं के लिए कैरियर मार्गदर्शन कक्षा का किया गया आयोजन
वीरेंद्र सिंह सेंगर
अजीतमल औरैया। आज जनपद के श्री जनता इंटर कॉलेज अजीतमल में छात्र छात्राओं के लिए कैरियर मार्गदर्शन कक्षा का आयोजन किया गया। इस कक्षा का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन उपाध्याय एवं मुख्य अतिथि वक्ता पूर्व डी आई जी हरीश कुमार जी ने संयुक्त रूप में किया। इस अवसर पर हरीश कुमार जी ने सभी छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का समय प्रतियोगी परीक्षाओं का समय है। यदि आपको अपने भावी जीवन में समाज एवं देश में सम्मान पाना है तो प्रतियोगी परीक्षाओं में स्थान बनाने हेतु कठिन परिश्रम करना होगा। उन्होंने इस अवसर पर श्री जनता इंटर कॉलेज अजीतमल में अपने छात्र जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूँ उसके पीछे हमारे गुरुजनों का योगदान है। इस अवसर पर उन्होंने अपने द्वारा लिखित दो पुस्तकें, इटावा कल आज और कल तथा कुम्भ पुलिस और पोटलीवाला विद्यालय के लिए भेंट की। कार्यक्रम में हरीश कुमार ने विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित भी किया गया जिनमें श्रीमती दुर्गा देवी दुबे, मधू सिंह, डॉ सुवृत्ता दीक्षित, सीमा त्रिपाठी डॉ शशि शेखर मिश्र प्रमुख थे। कार्यक्रम के अन्त में संस्था के प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन उपाध्याय ने उनके द्वारा बच्चों को दिये गये मार्गदर्शन के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ शशि शेखर मिश्र ने किया। इस अवसर पर बिपिन कुमार दुबे भू पू सैन्य अधिकारी, सुग्रीव मौर्या प्रदेश अध्यक्ष प्रगतिशील व्यापार मंडल आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?