कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवान के गांव में शहीद स्मारक पर सलामी देकर किया गया याद
वीरेंद्र सिंह सेंगर
जालौन। इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में जनपद जालौन के चिल्ली गांव निवासी कारगिल युद्ध में विजय शंखनाद कर शहीद हुए सीएफएन योगेन्द्र सिंह पाल के शहादत दिवस पर उनके शहीद स्मारक पर सबसे पहले तिरंगा झंडा फहरा राष्ट्र गान हुआ तत्पश्चात उन्हें सलामी देकर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि देकर उनके बलिदान को याद किया, इस मौके पर शहीद के पुत्र रवि पाल, वीरनारी भूरी देवी ,कैप्टन गंगाराम पाल,जितेन्द्र सिंह फौजी,जयदेव सिंह यादव, सूबेदार रूपराम पाल, हवलदार दसरथपाल, विजय सिंह फौजी, सूबेदार मेजर भूरे सिंह चौहान सुरेन्द्र सिंह पाल फौजी प्रधान गिरथन प्रशासन की तरफ से डकोर ब्लाक के खंड विकास अधिकारी और चौकी इंचार्ज भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?