नगर पंचायत एट में युद्ध स्तर पर चलाया गया सफाई अभियान

Aug 8, 2023 - 08:48
 0  221
नगर पंचायत एट में युद्ध स्तर पर चलाया गया सफाई अभियान

 ब्यूरो केके श्रीवास्तव जालौर 

एट जालौन स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आज जालौन के कस्बा एट नगर पंचायत में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम देवी के कुशल मार्गदर्शन में नगर पंचायत में सफाई कार्य जोर-शोर से चला बताते चलें नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम देवी एवं नगर पंचायत प्रतिनिधि लालजी निरंजन के नेतृत्व में धगुआ रोड पर कई वर्षों से जमा हुआ कचरा रोड पर एवं रोड के निकट कचरे का अंबार लगा था जिसे आज नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि लालजी निरंजन के नेतृत्व में कई सफाई कर्मी एवं जीसीबी मशीन द्वारा कचरा हटवाया गया एवं रोड की स्वच्छता बरकरार की गई और कचरा हटाने के बाद कीटनाशक पाउडर वगैरह का भी छिड़काव किया गया जिससे संक्रमित बीमारियों से नगर पंचायत सुरक्षित रहे और इस कार्य से नगरवासी एवं धगुआ रोड पर निकलने वाले यात्रियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि लालजी निरंजन व E O गौरव पटेल आयुष पाठक मैथिली शरण गुप्ता विनय पटेल अमित उपाध्याय दिलीप पटेल संजय पटेल हाकिम सिंह यादव महेंद्र सिंह आशीष आदि लोग मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow