रोल प्रेक्षक एवं मंडलायुक्त झांसी ने निर्वाचन नामावली के विशेष पुनरीक्षण अभियान का किया निरीक्षण
संवाददाता
अमित गुप्ता
जालौन (उत्तर प्रदेश) रोल प्रेक्षक/ मंडलायुक्त आदर्श सिंह ने निर्वाचन नामावली के विशेष पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत आज छत्रसाल इंटर कॉलेज जालौन में स्थिति मतदेय स्थल केंद्र का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति जो 18 वर्ष पूर्ण कर चुका है या 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहा है, ऐसे सभी मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम नहीं छूटना चाहिए ऐसे मतदाताओं का वोट प्राथमिकता पर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है जिसके तहत युवा मतदाताओं का नाम जुड़वाना विस्थापितों का नाम कटवाना एवं नाम सुधार का कार्य किया जा रहा है निर्वाचन में मतदाता सूची का अहम रोल होता है इसलिए मतदाता सूची शुद्ध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है आप सभी निर्वाचन आयोग के निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सुपरवाइजर व बूथ लेवल अधिकारी के साथ समीक्षा करें।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संचित पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024, कार्यक्रम 27 अक्टूबर 2023 से 09 दिसम्बर 2023 तक मतदाता सूची में पंजीकरण करने हेतु विशेष अभियान जनपद में चलाया जा रहा है। मतदाता बनने की अर्हता, भारतीय नागरिक हो एवं उत्तर प्रदेश के संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में समानतः निवास कर रहे हो। ऐसे नागरिक जो 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो या उससे पूर्व ही पूर्ण कर चुके हो वह अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कर सकते हैं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक ईरज राजा, उप जिलाधिकारी सुरेश पाल आदि सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?