नदीगांव विकासखंड में सरकारी राशन की दुकान प्रधान व सचिव की मिलीभगत से की गयी नीलाम

Aug 9, 2023 - 08:12
 0  174
नदीगांव विकासखंड में सरकारी राशन की दुकान प्रधान व सचिव की मिलीभगत से की गयी नीलाम

ग्राम डाबर माधवगढ़ के मजरा के दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन 

अमित गुप्ता

संवाददाता

उरई /जालौन विकासखंड नदी गांव के ग्राम हसूपुरा व माराकपुरा के ग्रामीणों सतीश चंद्र मुन्नीलाल व श्रीप्रकाश मेवालाल विजय बहादुर गोविंद सिंह कमल सिंह हरिश्चंद्र सिंह सहितदर्जनों ग्रामीणों ने आज मंगलवार को कलेक्टर पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेज करते हुए बताया कि ग्राम सभा डाबर में सरकारी दुकान का प्रस्ताव होना था चश्मे ग्राम पंचायत डाबर में 8 अगस्त 2023 को बैठक होनी थीग्रामीणों का आरोप है की बैठक में सचिव द्वारा दोनों पक्षों को बुलाना था जिसका समय 1:00 बजे दोपहर रखा गया था लेकिन सचिन ने 11:00 बजे ही गेट का ताला डलवा दिया जिसकी वजह से ग्राम हसूपुरा से मतदाता नहीं पहुंच सके ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सचिव ने बैठक की कोई गुनाह भी नहीं करवाई और ना ही कोई एजेंडा तैयार किया गया ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान की मिलीभगत से अपने चहेते व्यक्ति के पक्ष सरकारी राशन आवंटित करवाना चाहते हैं जबकि हम सभी ग्रामीणों की उपेक्षा की गई है ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी राशन की दुकान का आवंटन सभी लोगों के सामने होना चाहिए था जबकि हम लोग धंधा ही नहीं पहुंच पाए और फर्जी सदस्यों के हस्ताक्षर करवा लिए गए ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से मांग की है कि बैठक याद तो ब्लॉक स्तर से किसी अन्य जगह जो हो उस जगह पर प्रस्ताव करवाया जाए या फिर जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा राशन कोटेदार की नीति के जाने की मांग उठाई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow