रोक के बावजूद रेलवे क्रॉसिंग से बालू भरे ट्रकों की आवाजाही दिनदहाड़े जारी
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/ जालौन कालपी प्रशासन के फरमान पर बालू कारोबारी भारी पड़ गये हैं तभी तो रोक के बावजूद रेलवे क्रासिंग से बालू भरे ट्रकों की आवाजाही दिनदहाडे जारी है तथा रात्रि होते ही और बढ जाती है।
विदित हो कि प्रशासन ने गत फरवरी माह में जोल्हूपुर स्थित रेलवे क्रासिंग पर बन रहे ओवर ब्रिज निर्माण आ रही बाधा को देखते हुए भारी वाहनों के आवागमन पूरी तरह से बन्द कर दिया था और इन वाहनो के लिए आटा इटौरा रोड निर्धारित किया था जिसके चलते विगत कई माह से बालू भरे ट्रकों का आवागमन वही से हो रहा था लेकिन जैसे ही प्रशासन ने छोटे वाहनो के लिए क्रासिंग का रास्ता खोला तो दबंग बालू कारोबारियो ने रात के अंधेरे में ट्रकों का संचालन भी शुरू कर दिया था हालाकि पुलिस ने इस क्रासिंग से भारी वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए काफी कवायद की पर सफलता नही मिली है आलम यह है कि रोक के बावजूद अब खुलेआम छोटे वाहनो के लिए खोले गये इस रोड से दिनदहाडे बालू से भरे ट्रक गुजर रहे हैं।
What's Your Reaction?