आजादी के अमृत महोत्सव पर पंच प्रण की दिलाई गई शपथ
कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र ग्राम चांदनी स्थित श्री सदगुरू धाम इंटर कालेज चांदनी में दिन बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव काल पर पंच प्रण की शपथ प्रधानाचार्य सीताराम प्रजापति ने छात्र व छात्राओं सहित विद्यालय परिवार को दिलाई जिसमें विकसित भारत के निर्माण मै अपनी भागीदारी गुलामी के हर अंश से मुक्ति अपनी विरासत पर गर्व एकता और एक जुटता और नागरिकों में कर्तव्यों की भावना की शपथ दिलाई गई जिसमें उपस्थित छात्र छात्राओं से एक किलो मिट्टी अपने घर से विद्यालय में लाने के लिए कहा गया वहीं कार्यक्रमों की श्रृंखला में दिनांक 10 अगस्त को तिरंगा यात्रा व प्रभात फेरी निकाली जाएगी और 11अगस्त को शिक्षक गण अपने देश के वीरों की कथाएँ बच्चों को सुनाएंगे और 12 अगस्त को अमर शहीदों के जीवन पर भाषण एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और दिनांक 15 अगस्त को ध्वजा रोहण करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम आहूत किये जायेंगे इस दौरान भानु प्रताप सिंह सूर्य कुमार सर्वेश कुमार पवन तिवारी आनंद परिहार सचिन्द्र पांडेय श्रवण कुमार तिवारी सीमा लोहिया मोतीलाल बीरेन्द्र परिहार सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।
What's Your Reaction?