त्योहारों को शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये -- थाना अध्यक्ष अतुल कुमार राजपूत

Mar 13, 2025 - 07:05
 0  25
त्योहारों को शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये -- थाना अध्यक्ष अतुल कुमार राजपूत

 के के श्रीवास्तव बुंदेलखंड ब्यूरो प्रमुख जालौन 

कोंच (जालौन) आज बुधवार को थाना केलिया मे थाना अध्यक्ष अतुल कुमार राजपूत के नेतृत्व में रंगों के पर्व होली एवं रमजान माह को लेकर थाना कैलिया पुलिस परिवार के साथ पैदल गस्त किया गया यह पैदल गस्त थाना केलिया परिसर से प्रारंभ होकर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रित आबादी बाले क्षेत्र जैसे ग्राम नरी,सुनाया एवं ग्राम पीपरी में पैदल गस्त किया गया                       

और लोगों से कानून व्यवस्था को लेकर जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष अतुल कुमार राजपूत ने कहा कि त्योहारों को सभी लोग अच्छी तरह से मनाए त्योहारों पर अराजकता किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी गस्त के दौरान उप निरीक्षक प्रमोद यादव ने कहा कहा कि होली हो या रमजान त्योहारों को शांति सद्भाव के साथ मनाए होली पर शराब आदि का सेवन न करे और गेस्ट के दौरान धर्म गुरुओं से वार्ता करते हुए आवश्यक दिशा निर्देशो से अवगत कराया गया अगस्त के दौरान थाना अध्यक्ष ने कहा यदि कहीं कोई अराजकता फैलता है तो आप लोग तुरंत पुलिस को अवगत कराये शांति एवं सद्भावना के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गईं इस मोके पर थानाध्यक्ष अतुल कुमार राजपूत उप निरीक्षको सहित काफी पुलिस परिवार मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow