सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी की चिकित्साधीक्षक बनी- डा०रूबी सिंह
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी जालौन अब डाक्टर रूबी सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी की चिकित्साधीक्षक होगी। हालाकि वह प्रशासनिक कामकाज देखेगी वित्तीय चार्ज उन्हें भी नहीं मिला है।
चिकित्सा अधीक्षक रहे डाक्टर उदय कुमार के खिलाफ कार्यवाही के बाद अस्पताल की व्यवस्थाएं पटरी पर नही लौटी है। लगभग 1 माह से डाक्टर विशाल सचान को प्रभारी बनाकर प्रशासनिक कामकाज कराया जा रहा था लेकिन वित्तीय अधिकार न होने से वह महज पत्राचार तक ही सीमित थे हालाकि सीएमओ ने कोंच क्षेत्र में तैनात डाक्टर अनिल कुमार को अधीक्षक की जिम्मेदारी सौपी थी लेकिन उन्होने यह पद लेने से इंकार कर दिया था इस पर सीएमओ ने एसीएमओ डाक्टर अरविन्द भूषण को सीएचसी के वित्तीय चार्ज दे दिये है और बुधवार को व्यवस्था संचालन के लिए वरिष्ठता क्रम में आ रही महिला चिकित्सक डाक्टर रूबी सिंह को सीएचसी के अधीक्षक की जिम्मेदारी सौपी है हालाकि उन्हें भी महज प्रशासनिक अधिकार दिये गये और वित्तीय अधिकार एसीएमओ के पास है। गुरूवार से महिला चिकित्सक ने अपनी नयी जिम्मेदारी भी सभाँल ली है।
What's Your Reaction?