कदौरा नगर पंचायत में स्ट्रीट लाइटों में 50 लाख का घपला
अमित गुप्ता
संवाददाता
कदौरा /जालौन नगर पंचायत द्वारा 2017,18 में खरीदे गए 43 नग एल ई डी लाइट 24 वाट व 6 मीटर पोल अधिष्ठापित करने के मामले में स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग की एडिट टीम द्वारा की गई जांच में 50 लाख का घपला उजागर होने से हड़कंप मच गया जिसमे जिम्मेदार अपने को बचाने का प्रयास करने लगे है वही टीम द्वारा अपनी रिपोर्ट विधान सभा के पटल पर रखने की खबर से सभी जिम्मेदारों की नींद हराम हो गई है ।
गौरतलब है सन 2017,18 में नगर पंचायत ने नगर को रोशनी से नहलाने के लिए सनी इंटरप्राइजेज इलाहाबाद की फर्म से सौर ऊर्जा की 43 नग एल ई डी लाइट 24 वाट एवम 6 मीटर पोल अधिष्ठापित करने का कार्य कराया था लेकिन नगर पंचायत ने बिना एम बी व सत्यापित कराए फर्म के नाम 4926510 का भुगतान कर दिया जब स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग की एडिट टीम ने जांच की तो इसका खुलासा हो गया टीम द्वारा अपनी रिपोर्ट शासन को देने की जानकारी जब जिम्मेदारों को हुई तो उनके होश उड़ गए वही सरकार भी उक्त रिपोर्ट को विधान सभा के पटल पर रखने का विचार कर रही है ।
चेयरमैन - यह पूर्व चेयरमैन के कार्यकाल का मामला हैअभी हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है वैसे भी शासन स्तर का मामला हैइस बारे में हमें कुछ नहीं कह सकते फिलहाल जांच पड़ताल जारी है-अर्चना शिवहरे अध्यक्ष नगर पंचायत कदौरा
कुछ ही दिनों में खराब हो गई थी एलइडी लाइट
कदौरा नगर पंचायत द्वारा 5 वर्ष पूर्व खरीदी गई एलईडी लाइट की गुणवत्ता की असलियत तो कुछ महा पूर्व ही खुल गई थी जब कुछ माह बाद से ही आदि लाइट जला बंद हो गई तो नगर पंचायत में वहां के बाशिंदों ने इसकी शिकायत भी की थी लेकिन कोई असर नहीं दिखाई दिया था
What's Your Reaction?