केंद्रीय राज्य मंत्री ने हेल्थ ए टी एम का उद्घाटन कर वितरित की टीबी किट

Aug 12, 2023 - 17:34
 0  79
केंद्रीय राज्य मंत्री ने हेल्थ ए टी एम का उद्घाटन कर वितरित की टीबी किट

कोंच(जालौन) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिन शनिवार को केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने हेल्थ ए टी एम का उद्घाटन करते हुए टीबी मरीजों को किट वितरित की प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी हारेगा देश जीतेगा टीबी से आखिरी जंग के लिए साथ लड़ेंगे निक्षय मित्र के संग का आवाह्न करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री/क्षेत्रीय सांसद ने हेल्थ ए टी एम मशीन के साथ साथ 20 सैया बैड का भी लोकार्पण करते हुए जनता की सुविधाओं के लिए समर्पित किया इस दौरान उन्होंने अपने उद्वोधन में कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो जो वादे जनता से किये थे वह एक एक करके पूर्ण किए जा रहे हैं और उनके नेतृत्व में हमारा देश तेजी से विकास कर रहा है और अगली पंच वर्षीय में भारत देश दुनिया की तीन आर्थिक शक्तियों में गिना जाएगा यह भी हमारे ओजस्वी प्रधानमंत्री ने दृण संकल्प लिया है भा ज पा की सरकार ने रेलवे सड़क परिवहन हाइवे एक्सप्रेशवे आदि जगहों पर अभूतपूर्व विकास किया है कार्यक्रम में ही केंद्रीय राज्यमंत्री ने टीबी से आखिरी जंग के तहत रोगियों को पोषण किट का बितरण किया इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी नरेंद्र देव शर्मा उपजिलाधिकारी अतुल कुमार प्रभारी चिकित्साधिकारी दिनेश बरदिया वार संघ अध्यक्ष हरीसिंह निरंजन ब्लाक प्रमुख नदीगांव प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह उर्फ डिंपल महिला नेत्री अंजू अग्रवाल अनिल अग्रवाल सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow