नून नदी तट पर वृहद वृक्षारोपण बारिश के बीच जनसहभागिता से हरियाली की ओर बड़ा कदम

Jul 9, 2025 - 18:09
 0  54
नून नदी तट पर वृहद वृक्षारोपण बारिश के बीच जनसहभागिता से हरियाली की ओर बड़ा कदम

कोंच (जालौन) ग्राम सतोह स्थित नून नदी के तट पर एक एक पेड़ मां के नाम, विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों ने बरसात के बीच उत्साहपूर्वक भागीदारी कर प्रकृति से जुड़ाव का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। नून नदी के उद्गम स्थल से लेकर करीब 81 किलोमीटर में पड़ने वाले 47 ग्राम पंचायतों में 20 हजार पौधे लगाए जा रहे हैं। मुख्य अतिथि भारतेन्दु नाट्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. रतिशंकर त्रिपाठी रहे। 

वृक्षारोपण कार्यक्रम में सदर मंडलायुक्त बिमल दुबे, विधायक गौरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, अध्यक्ष नगर पालिका कौंच प्रदीप गुप्ता, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा, सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और ग्रामीणजन ने वृक्षारोपण किया उपस्थित रहे।

डॉ. रतिशंकर त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा, "प्रकृति और जनता को एक-दूसरे से जोड़ने के लिए प्रदेश स्तर पर वृक्ष आंदोलन चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज जनपद जालौन में त्रिवेणी सहित विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष रोपे गए हैं।" उन्होंने आगे कहा कि "यह देखना अत्यंत सुखद है कि इंद्रदेव स्वयं वर्षा के माध्यम से इन नवरोपित वृक्षों को सिंचित कर रहे हैं।" विधायकों ने भी लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्यक्रमों में भागीदारी निभाकर हरियाली अभियान को गति प्रदान की है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने वर्षा के बीच बढ़-चढ़कर भाग लिया।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जानकारी दी कि, "आज जनपद के विभिन्न हिस्सों में सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया गया है। उद्गम स्थल से नून नदी तट पर विशेष रूप से छात्र-छात्राओं व नागरिकों ने मिलकर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया है।" उन्होंने बताया कि पूरे जनपद में आज एक ही दिन में लगभग 97 लाख पौधे रोपे गए हैं, जो पर्यावरण संवर्धन की दिशा में एक ऐतिहासिक प्रयास है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow