कदौरा चतेला मार्ग पर लग रहे भारी जाम से लोग हलाकान
रिपोर्ट अमित गुप्ता
कदौरा / जालौन करोड़ों रुपये का राजस्व देने वाला कदौरा चतेला मार्ग सिंगल रोड है जिसके चलते प्रतिदिन घंटो जाम लगा रहता है आपको बताते चलें कि बेतवा से लाल सोना रूपी मोरम निकलती है जिससे सरकार को करो रुपया राजस्व प्राप्त होता है तमाम मोरम घाट इसी सिंगर रोड मैं पढ़ते हैं अभी तो बालू घाट बंद है फिर भी इस रोड पर लगे वैध अवैध बालू के डंम्पों से प्रतिदिन साइक्लोट्रॉन ट्रक बालू को रहे हैं क्योंकि यह रोड सिंगल है बरसात का सीजन है रोड के दोनों और गीली मिट्टी है जिसके चलते बालू भरे ट्रक रोड पर ही रहते हैं अगर कोई दूसरा वाहन क्रश करता है तो उसे रोड से उतरना पड़ता है और फस जाता है जिसके चलते जाम की भारी समस्या आ जाती है कोई भी बाहर नहीं निकल पाता चाहे एंबुलेंस है वह भी फस जाती है फिर चाहे मरीज मरे या बच्चे उक्त क्षेत्र वासियों ने सरकार से मांग की है कि रोड डबल बनाया जाए सभी इस समस्या से निजात मिल सकती है
What's Your Reaction?