विकास खण्ड सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

कदौरा (जालौन) यूनोप्स द्वारा विकासखंड सभागार कदौरा (जालौन) में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के एक दिवसीय प्रशिक्षण में सीएलनोबी, क्लास, ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस, जैसी टिप्स सिखाए।
सहायक खंड विकास अधिकारी आईएसबी द्वारिका प्रसाद गुप्ता सभी प्रशिक्षकों को जल जीवन मिशन के प्रति आम जनों को जागरूक करने पर जोर दिया। उन्होंने मा सरस्वती जी चित्र पर माल्यार्पण कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। जल जीवन मिशन प्रशिक्षकों को जानकारी देते हुए कहा कि सभी मिलकर योजना को सफल बनाए। योजना के नियोजन, क्रियान्वयन में सामुदायिक सहभागिता जरूरी है। जब समुदाय की भागीदारी रहती है, तो योजनाएं कार्यक्रम सफल होते है। इसलिए ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति में आधे से अधिक महिलाएं है। समुदाय के वंचित वर्ग को भी शामिल किया गया है।
यूनोप्स के जिला सलाहकार देवेन्द्र गाँधी ने कहा कि निश्चित रूप से गांव गांव पानी की मुहिम चलाने की जरूरत है। ग्राम स्तर पर ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति को प्रशिक्षित करना है। योजना के स्थायित्व, जल स्रोतों के सतत क्रियाशील को यह जिम्मेदारी वह निभा सकेंगे। इसके लिए इस ट्रेनिंग के माध्यम से उनकी क्षमताएं बढ़ेगी। और वह कुशलता पूर्वक अपने कार्य दायित्व को निभा सकेंगे।
इस प्रशिक्षक में स्वेता यादव ने सीएलनोओबी, संचालन एवं रखरखाव, और ब्रह्मप्रकाश अवस्थी ने क्लास आदि सत्र के माध्यम से लोगों को ट्रेनिंग दी। वहीं भू जल सप्ताह के तहत जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित का संकल्प दोहराया।
इस दौरान बीएमएम अजय कुमार, सुनील कुमार,पंचायक सहायक आकांक्षा, जानेंद्र कुमार, आशा कार्यकर्ता अनुसुइया, गीता, जल सहेली मीना, विमला, संध्या, नीलम, विनीता, सोनी, रिंकी, अनामिका, सुरभि, सीमा, दीपिका, पूजा, पिंकी, अख्तरी, सरोज, अरुणावती, पंप ऑपरेटर जसवंत, चंद्रेश, आदि सहित आधा सैकड़ा प्रशिक्षक मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






