एट पुलिस ने सवेरा योजना के तहत बुजुर्गों को किया जागरूक

Aug 21, 2023 - 09:40
 0  275
एट पुलिस ने सवेरा योजना के तहत बुजुर्गों को किया जागरूक

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

एट जालौन माननीय उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी के आदेश के अनुपालन में माननीय पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा के निर्देशन अनुसार आज थाना अध्यक्ष कृष्ण पाल सरोज के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के कस्बा एट मे पुलिस द्वारा चलाई जा रही सवेरा योजना के तहत बुजुर्गों को महिला आरक्षी बंदना यादव ने 112 यू पी पऱ कॉल कर पंजीकरण करवाने की सलाह दी और उन्होंने कहा पंजीकृत के बाद यदि किसी बुजुर्ग को सुरक्षा संबंधित मदद की जरूरत हो तो संबंधित थाने की पुलिस या 112 की पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंचकर उस बुजुर्ग को सहायता पहुंचाने का कार्य करेगी इससे बुजुर्ग की सुरक्षा एवं समस्या का निस्तारण होगा सरकार की पहल पर जिला व थाना स्तर पर वरिष्ठ नागरिक सेल का गठन किया जा रहा है और उन्होंने कहा पीड़ित समस्या ग्रत बुजुर्ग पीवीआर 112 पर सीधे कॉल करके अपना पंजीकृत करवा सकते हैं प्राथमिक पंजीकृत के बाद स्थानीय थाना चौकी के बीट क़े पुलिसकर्मी बुजुर्ग के घर जाकर उनका अग्रिम पंजीकरण करते हैं पंजीकरण में बुजुर्ग से संबंधित जानकारियां ( जो बुजुर्ग देना चाहे ) दर्ज की जाती है उसके बाद पुलिस बुजुर्गों की कुशलक्षेम पूछने उनके घर जाया करेगी बुजुर्ग की किसी भी समस्या पर तत्काल पुलिस उपलब्ध होकर समस्याओं का समाधान कराएगी और सुरक्षा करेगी सवेरा योजना के तहत पुलिस और जनता के बीच तालमेल रहेगा पुलिस और क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के साथ नियमित मेल -मिलाप के चलते उनकी व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं को शुरुआती स्तर पर ही हल किया जा सकेगा जिससे नागरिकों में सुरक्षा का भाव उत्पन्न कर जागरूक किया और बुजुर्गों का पुलिस पर भरोसा कायम हुआ इस मौके पर महिला आरक्षी बंदना यादव व होमगार्ड मुलायम एवं होमगार्ड हरिश्चंद्र मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow