हरदुआ नहर पुल में एक लाश मिलने से मचा हड़कंप

के के श्रीवास्तव ब्यूरो जालौन
एट (जालौन) जनपद जालौन के थाना कोतवाली एट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरदुआ पर बने नहर पुल मै बीते दिन एक युवक की लाश पड़ी होने की जानकारी गाँव के लोगो ने स्थानीय पुलिस थाना एट को दी सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर एट थाना प्रभारी निरीक्षक विम्लेश कुमार सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और गोता खोरो व ग्रामीणाे की मदद से नहर पुल मे पडी लाश को बाहर निकला गया और जांच पड़ताल कर लाश का पंच नामा भरकर पोस्ट मोर्डम के लिए भेज दिया पुलिस के मुताबिक यह लाश किसी युवक की है जिसकी उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के मध्य होंगी
What's Your Reaction?






