माइक से प्रचार प्रसार कर लोगों से फाइलेरिया रोधी दवा खाने की की गई अपील
रायबरेली, 26 अगस्त 2023 भाइयों, बहनों सलाम अलैकुम। सबको बताना चाहता हूँ बीमारी से ख़ुद को महफ़ूज़ रखना हम सब की जिम्मेदारी है। आप खुद को या अपने घरवालों को हाथी जैसे पांव या हाइड्रोसिल जैसी बीमारी में नहीं देखना चाहेंगे। लिहाज़ा फ़ाइलेरिया से बचाव की दवा ज़रूर खाएं और अपने परिवार को भी खिलाएं। आशा आंगनवाड़ी बहनें घर-घर आकर दवा ख़िला रही हैं। उनका सहयोग करें। आप फाइलेरिया प्रभावित इलाके में रहते हैं ये दवाएं आपकी हिफ़ाजत करेंगी।
इन संदेशों का प्रचार शुक्रवार को अमावा ब्लॉक के दुसौती, समरहदा और घुरेडीह गांव में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में स्वयंसेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च ( सीफॉर) के सहयोग से किया गया । इन क्षेत्रों में माइकिंग कराई गई और लोगों से फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करने की अपील की गई । इससे पहले हरचंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) अधीक्षक डा. रोहित कटियार ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । उन्हाेंने कहा कि फाइलेरिया लाइलाज बीमारी है । इससे बचने का एकमात्र उपाय फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन करना है । साल में एक बार लगातार तीन साल तक फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन कर इस बीमारी से बचा जा सकता है । एक बार अगर यह बीमारी हो गई तो वह ठीक नहीं होती है और व्यक्ति को आजीवन के लिए दिव्यांग बना देती है ।
इस अवसर पर आशा कार्यकर्तायें और सीफॉर के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।
इन संदेशों को सुनने के बाद दुसौती गांव में लगभग 15 लोगों ने फाइलेरियारोधी दवा का सेवन किया ।समरहदा गांव के मोहसिन अली ने भी परिवार सहित दवा का सेवन किया और अन्य लोगों से फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन करने की अपील की और कहा हमने कभी जीवन में दवा का सेवन नहीं किया है आज पहली बार इसके बारे में सुनने और समझने के बाद फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन कर रहे हैं।
दुसौती निवासी बबलू सिंह ने दवा का सेवन स्वयं किया भी और अपने मोहल्ले वालों को भी करवाया।
उन्होंने कहा कि जो बातें हमने लाउडस्पीकर पर सुनी कि फाइलेरिया बीमारी अगर हो जाती है तो ठीक नहीं होती है और व्यक्ति को पूरा जीवन इस बीमारी के साथ जीना पड़ता है ।केवल दवा का सेवन करने से फाइलेरिया से बचा जा सकता है । इसलिए हमने दवा का सेवन किया । दवा सेवन के बाद हमें और हमारे परिवार में किसी को कोई भी समस्या नहीं हुई ।
What's Your Reaction?