सावन के आखिरी सोमवार को शिव मंदिरो में गूंजे जय कारे
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन कालपी सावन महीने के आखिरी सोमवार को धर्म नगरी कालपी के शिव मंदिरों तथा शिवालयों में भक्तों तथा महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी शिवभक्तो ने भगवान शिव की पूजा अर्चना करके सुखमय जीवन की कामना की
यमुना नदी के तट में स्थित प्राचीन महत्व के पातालेश्वर मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटना शुरू हो गई भगवान भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए
सोमवार के दिन महादेव की विधान से पूजा की गई तमाम भक्तों के द्वारा वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए सोमवार को व्रत रखा बानेश्वर मंदिर, ढोशेश्वर मंदिर, तिगणेश्वर मंदिर आदि मंदिरों तथा शिवालयों में शिव भक्तों की भारी भीड़ वही तथा जयकारों से माहौल को गुंजायमान किया गया प्राचीन महत्व के मां बनखंडी धाम शक्तिपीठ में दूरदराज से आए भक्तों ने श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना की महंत जमुना दास महाराज से भक्तों ने आशीर्वाद प्राप्त किया
What's Your Reaction?