आई. ए. एस. ने कालपी तहसील परिसर के शिव मंदिर में कराया धार्मिक अनुष्ठान

Aug 28, 2023 - 18:22
 0  126
आई. ए. एस. ने कालपी तहसील परिसर के शिव मंदिर में कराया धार्मिक अनुष्ठान

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन कालपी किसी ने सच ही कहा है कि यदि सोच अच्छी हो तो हर कार्य अच्छे से पूर्ण होने लगते हैं! धन्य है बिहार की वो धरा जिसने अभिषेक जैसा लाल जन्मा और भाग्यशाली हैं कालपी वासी जो उन्हें प्रथम पोस्टिंग कालपी मिली जब तक वे रहे अच्छे अच्छे माफियाओ की जड़े हिला दी एक ओर जहाँ गरीबो और वास्तविक जरूरत मंद लोगों की मदद की वही शरारती तत्वों को सुधरने पर मजबूर कर दिया था जिसके चलते बदलती व्यवस्था में वे उरई तो चले गए लेकिन चाहने वालों में अपनी अमिट छाप हमेशा के लिए छोड़ गए! 

आपको बताते चले कि जब वे कालपी से उरई गए इसके पूर्व उन्होंने कालपी तहसील सभागार, कोर्ट रूम, तहसील गेट और परिसर में मंदिर का सौंदर्यिकरण कराया मंदिर में नियमित पुजारी की व्यवस्था कर निजी तौर पर रखा इतना ही नहीं पूरे सावन भर सोमवार को धार्मिक अनुष्ठान के लिए आने का प्रयास तो किया लेकिन व्यस्तता के चलते उनका आगमन आज हो पाया और सुबह ब्रम्हमुहुरत में अभिषेक कुमार आई ए एस अपनी धर्म पत्नी निधिबंसल आई ए एस के साथ आये और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की इसके बाद ब्रम्हभोज से भंडारा की शुरूवात की आने वाले ब्राम्हणों को दान दक्षिणा दे कर विदा किया! आज जैसे जैसे लोगों को पता चला जिसमे वर्तमान उप जिलाधिकारी के. के. सिंह, तहसीलदार शेर बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार हरदीप, नीलमणि और क्षेत्राधिकारी डा. देवेंद्र पचौरी, वरिष्ठ पत्रकार दीप चंद्र सैनी, बार महामंत्री राजेश यादव, एड. राकेश द्विवेदी, मनोज अहिरवार, अश्वनी निषाद, अमन सविता, एड. रिंकू कुशवाहा, एड.शीतला शरण आदि लोग श्रद्धाभाव से शामिल हुये और सभी लोगों ने पूर्व एस डी एम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दमपत्ति के द्वारा किये गए धार्मिक आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow