रक्षा बंधन को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक, सड़को पर दिखने लगी भीड़

Aug 30, 2023 - 16:54
 0  26
रक्षा बंधन को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक, सड़को पर दिखने लगी भीड़

मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या 

अयोध्या - भाई बहन के पवित्र रिश्ते रक्षा बंधन के त्यौहार को लेकर शहर से लेकर बीकापुर कस्बा, खजुरहट, चौरे बाजार रामपुर भगन, हैदरगंज, तारुन, शाहगंज, कोछा बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्र की छोटी बड़ी सभी बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। सड़कों पर भीड़ दिखने लगी है। इस बार रक्षाबंधन का मुहूर्त दो दिनों का होने के चलते बहने अपने भाईयो की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए निकलने लगी है। बाजारों में मिठाई और रक्षा सूत्र की दुकान सजी है। रक्षा सूत्र राखी की दुकानों पर भी भीड़ लगी हुई है। मिठाई की दुकानों के स्टॉल सज गए हैं। किस्म किस्म की रंग बिरंगी मिठाइयों के खरीदारी बढ़ गई है। जागरूक लोगों द्वारा मिलावटी मिठाइयों की भी आशंका जताई जा रही है। जो लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है। चाय और जलपान की दुकानों पर मिठाई बन जाने से दूध न होने से चाय के शौकीन लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। रक्षाबंधन के त्योहार पर कपड़े और ज्वेलर्स की दुकानों पर भी चहल-पहल बढ़ी है। ऑटो मैजिक सहित सवारी वाहनों की भी चांदी है। रक्षाबंधन के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग भी अलर्ट है। पुलिसकर्मियों द्वारा सड़कों पर पेट्रोलिंग की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow