अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम बीकापुर को सौपा
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
अयोध्या जनपद के तहसील बीकापुर के अधिवक्ताओं ने जनपद हापुड़ में शांतिपूर्ण ढंग से अधिवक्ताओं द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन के दौरान निहत्थे अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए बार एसोसिएशन तहसील बीकापुर के सैकड़ो अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष आबाद अहमद खां के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को संबोधित चार सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम बीकापुर राजकुमार पांडे को सौंपते हुए हापुड़ के पुलिस उपाधीक्षक सत्येंद्र सिसौदिया को बर्खास्त की करने तथा धरना में शामिल कर्मियों अधिवक्ताओं पर की गई लाठी चार्ज में शामिल दोषी पुलिस कर्मियों व अधिकारियों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किए जाने तथा घायल अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता मुहैया कराये जाने के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से हापुड़ से स्थानांतरण कराए जाने की मांग मौजूद अधिवक्ताओं ने सौंपे गए मांग पत्र के माध्यम से महामहिम राज्यपाल से की है। अधिवक्ताओं ने दिए गए उपरोक्त मांग पत्र की प्रति उत्तर प्रदेश शासन, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन ,तथा अध्यक्ष बार एसोसिएशन जिला एवं सत्र न्यायालय हापुड़ को मामले में प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु भेजा है। इस मौके पर मंत्री ब्रह्मानंद मिश्र बृजेश यादव अवध राम यादव ओमप्रकाश तिवारी सहित तमाम अधिवक्ता शामिल रहे।
What's Your Reaction?