निर्धन एवं असहाय महिलाओ से राखी बंधवा कर उपजिलाधिकारी ने मनाया रक्षाबंधन
कोंच (जालौन) उपजिलाधिकारी अतुल कुमार की एक नई पहल सामने आई है। रक्षाबंधन के पर्व पर एसडीएम दिव्यांगों और गरीबों की सेवा करने वाली नगर की एक चैरिटेबल संस्था दरिद्र नारायण सेवा समिति के भवन पहुंचे और नगर की दिव्यांग और निर्धन महिलाओं को स्वयं भोजन परोसने के बाद उन्होंने उनसे राखी बंधवा कर प्रत्येक को भेंट स्वरूप एक-एक साड़ी और लिफाफा भी दिया।
इस अवसर पर एसडीएम ने दरिद्र नारायण सेवा समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा निर्धनों, दिव्यांगों, महिलाओं और वंचित वर्गों के लिए जो भी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं उनका लाभ समस्त पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन कृतसंकल्प है। उन्होंने समाज के बौद्धिक वर्ग- अधिवक्ताओं और पत्रकारों से भी अपील की कि वे ऐसे पात्र व्यक्तियों और जरूरतमंद लोगों के विषय में तहसील प्रशासन को अवश्य बताएं ताकि उनका आवेदन भरवा कर उन्हें यथोचित लाभ दिलाया जा सके।
दरिद्र नारायण सेवा समिति के मंच के माध्यम से एसडीएम अतुल कुमार ने कोंच के आर्थिक रूप से सक्षम तबके से अनुरोध किया कि वह अपने-अपने धर्म के त्योहार और प्रियजनों के जन्मदिन ऐसी संस्थाओं में जरूरतमंद लोगों के साथ भेंट कर मनाया करें। इससे उन्हें स्वयं प्रसन्नता का अनुभव तो होगा ही साथ ही समाज के वंचित लोग भी विकास यात्रा में सहभागिता महसूस कर सकेंगे।
रक्षाबंधन के अवसर पर तहसील कोंच के निवासियों को शुभकामनाएं देते हुए एसडीएम अतुल कुमार ने समाज से, खास तौर पर युवकों से अपील की है कि अपनी ही नहीं, दूसरों की भी बहनों का भी सम्मान करें और उनके साथ अन्याय न होने दें।
What's Your Reaction?