बिभागीय निर्देशों की उड़ी धज्जियाँ बच्चों के साथ साथ अध्यापक भी हुए गायब
कोंच(जालौन) शीत लहर के चलते विभागीय अधिकारियों द्वारा कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के विद्यालयों में 31 दिसंबर 2023 तक बच्चों का अबकाश घोषित किया गया था और इस दौरान अध्यापकों एवं कर्मचारियों को संस्थान में उपस्थित होकर विभागीय कार्यों के संपादन करने के आदेश दिए गए थे लेकिन इसके उलट बच्चों के साथ-साथ अध्यापक भी विद्यालय में ताला लगाकर छुट्टियों का आनंद उठा रहे हैं और खुलेआम विभागीय निर्देशन की धज्जियां उड़ा रहे हैं जबकि सरकार द्वारा एक मोटी रकम अध्यापकों को दी जाती है लेकिन लापरवाह अध्यापक मोटी रकम लेते हुए भी विद्यालय कार्य में रुचि दिखाने से कतराते हैं मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम खाबरी का है जहां पर स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय को देखा गया तो वहां पर ताला लटकता हुआ पाया गया जबकि विद्यालय में तैनात शिक्षकों को निर्देश मिले थे कि वह समय पर पहुंचकर विभागीय कार्य संपादित करेंगे और इस दौरान बच्चे अवकाश पर रहेंगे लेकिन यहां तो बच्चों के साथ-साथ अध्यापक भी छुट्टी मान बैठे हैं और विद्यालय में ताला जड़ दिया अब देखना है अध्यापकों पर विभागीय अधिकारी कार्यवाही करते हैं या फिर हर बार की तरह ढाक के तीन पात होते हैं।
What's Your Reaction?