संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक कर दिलाई गई शपथ
कोंच (जालौन) संचारी रोग दस्तक अभियान के तहत दिन सोमवार को मुहल्ला गांधी नगर स्थित शैक्षणिक संस्था एस आर पी इंटर कालेज परिसर में संचारी रोगों से बचाव की जानकारी छात्र छात्राओं को देते हुए उन्हें शपथ दिलाई गई इस दौरान विद्यालय के प्रबक्ता एस पी सिंह ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि घर में फ्रिज कूलर या घर के आस पास स्थानों पर पानी इकठ्ठा न होने दें और घर के परिसर को साफ एवं स्वच्छ रखें जिससे मक्खी मच्छर न पनप सकें वहीं बर्षात के दिनों में पानी को उबालकर पीने से संचारी रोगों से बचा जा सकता है मच्छरों की बजह से डेंगू चिकिनगुनिया मलेरिया और कई अन्य प्रकार के बुखार फैलते हैं अगर हम अपने घरों में कूलर में पानी भरकर चला रहे हैं तो हमें उस टँकी में आधा चम्मच तेल डालकर रखना चाहिए और कूलर के पानी को सप्ताह में एक बार अवश्य बदलें ऐसी की तमाम प्रकार की सावधानियों से संचारी रोगों से बचा जा सकता है इस अवसर पर अध्य्यापक अतुल कुमार कमलेश निरंजन उदय चन्द्र नंदन कुमार नरेंद्र परिहार रविन्द्र कुमार अवनीश लोहिया शिवपाल निरंजन मुक्तेश कुमार रत्नेश झा सहित छात्र छत्रायें एवं विद्यालय परिवार मौजूद रहा।
What's Your Reaction?